---Advertisement---

Pahalgam Terror Attack: नाम और धर्म पूछकर बरसाई गोलियां, 26 की मौत – इंसानियत शर्मसार

Pahalgam Terror Attack
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर, 22 अप्रैल 2025: पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंक ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस नृशंस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। Pahalgam Terror Attack हमले में मारे गए लोगों में उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के सैलानी शामिल हैं। साथ ही नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और दो स्थानीय लोग भी इस हमले के शिकार हुए।

Pahalgam Terror Attack
**EDS: RPT CORRECTS DETAILS, SCREENSHOT VIA PTI VIDEOS** Anantnag: A tourist being brought to a medical facility, after terrorists attacked a group of tourists at Pahalgam, in Anantnag district, Jammu & Kashmir, Tuesday, April 22, 2025. At least 12 people suffered injuries in the attack, according to officials. (PTI Photo)(PTI04_22_2025_RPT257A)

धर्म बना मौत की वजह: इंदौर के सुनील नाथेनियल की दर्दनाक कहानी

इंदौर निवासी सुशील नाथेनियल अपने परिवार संग पहलगाम घूमने आए थे। उन्हें क्या पता था कि यह यात्रा उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर बन जाएगी। । जब उन्होंने खुद को क्रिश्चियन बताया, तो उन पर गोलियां चला दी गईं। उनकी बेटी भी घायल हुई। Pahalgam Terror Attack हमले से पहले उन्होंने पत्नी को छिपा दिया था। सुनील एलआईसी की आलीराजपुर शाखा में पदस्थ थे। इंदौर की दो महिलाएं—जेनिफर और आकांक्षा—बाल-बाल बचीं। उनके सामने ही गोलियों की बौछार हुई।

नाम पूछा, फिर सिर में गोली

शुभम द्विवेदी, उत्तरप्रदेश से आए सैलानी को आतंकियों ने पहले नाम पूछा, फिर सिर में गोली मार दी। आतंकी सुनियोजित तरीके से पहले नाम और धर्म की पूछताछ कर रहे थे, फिर गोलियां बरसा रहे थे।

हमले के पीछे लश्कर का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह

सूत्रों के मुताबिक इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से ऑपरेट करता है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की धमकी दी थी। 2019 के एक वायरल वीडियो में उसने कहा था – “कश्मीर का मसला ठंडा नहीं पड़ने देंगे।”

तीन संदिग्ध आतंकी – स्केच जारी

जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों—आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा—के स्केच जारी किए हैं। हालांकि, तस्वीरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment