‘ग्राउंड जीरो‘ (Ground Zero) में इमरान हाशमी एक बीएसएफ अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, जो निश्चित रूप से उनकी एक नई और रोमांचक भूमिका होगी। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सई तम्हाणकर मुख्य भूमिका मे नजर आएंगी। इस कहानी में देशभक्ति और साहस के भावों की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Ground Zero : इमरान,कमांडेंट नरेन्द्र नाथ दुबे के किरदार में दिखेंगे
इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेन्द्र नाथ दुबे के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी 13 दिसंबर 2001 के संसद हमले और उसके बाद हुए आतंकवाद विरोधी अभियान पर आधारित है। इमरान हाशमी इस फिल्म में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी दो साल लंबी जांच से हमले के मास्टरमाइंड गाज़ी बाबा का पर्दाफाश होता है।
गाजी बाबा कौन था?
गाजी बाबा, जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर और हरकत-उल-अंसार आतंकी संगठन का मुखिया था। उसे भारतीय संसद पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बीएसएफ अधिकारी की लगन से देश के सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया जाता है।
38 सालों में पहली रेड कार्पेट मूवी की स्क्रीनिंग
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की श्रीनगर में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जो कि पिछले 38 सालों में पहली रेड कार्पेट मूवी स्क्रीनिंग है। ये स्क्रीनिंग खासतौर पर BSF के जवानों और अधिकारियों के सम्मान में रखी गई थी।
इमरान ने फिल्म की स्टोरी पर क्या कहा??
इमरान हाशमी ने कुछ दिनों पहले फिल्म ग्राउंड जीरो की स्क्रिप्ट के बारे में मीडिया से बात की थी और कहा था, ‘जब मैंने यह कहानी सुनी तो मेरा दिमाग हिल गया। यह हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है, जो लोगों को नहीं पता है।
फिल्म की कास्टिंग..
इमरान हाशमी , सई तम्हाणकर, जोया हुसैन , मुकेश तिवारी,दीपक परमेश, ललित , रॉकी रैना और राहुल वोहरा मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट की पेशकश, ‘ग्राउंड ज़ीरो’ को रितेश और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। इसके को-प्रोड्यूसर्स हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय।