---Advertisement---

जबलपुर में बड़ा घोटाला: ऑटो-जीप से दिखाया गया लाखों क्विंटल धान का परिवहन

Paddy transportation scam
---Advertisement---

Paddy transportation scam: 11july2025: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सामने आए बहुचर्चित 47 करोड़ रुपये के धान परिवहन घोटाले में बड़ा एक्शन लिया गया है, जिला कलेक्टर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने 16 राइस मिलर्स और 12 सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है,इस घोटाले में अब तक 74 आरोपियों के खिलाफ कुल 12 थानों में प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, मामले की जांच तेजी से जारी है.

Paddy transportation scam: फर्जी वाहनों से हुआ धान का ‘परिवहन’

जांच में सामने आया कि 1 लाख 87 हजार क्विंटल धान के परिवहन में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया, रिकॉर्ड्स में कार, जीप और ऑटो रिक्शा जैसे छोटे वाहनों के जरिए भारी मात्रा में धान का परिवहन दर्शाया गया, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

Paddy transportation scam: 43 मिलर्स पर 43 करोड़ की गड़बड़ी

अब तक की जांच में 43 राइस मिलर्स के खिलाफ 43 करोड़ रुपये की गड़बड़ी उजागर हो चुकी है, अभी कुल 27 मिलर्स के खिलाफ जांच प्रक्रिया जारी है, कलेक्टर ने इस मामले की जांच राजस्व अधिकारियों से कराई थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई.

पीएम स्वनिधि योजना पर भी उठे सवाल

उधर, प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 19 हजार प्रकरण लंबित पाए गए हैं, इसे लेकर मुख्य सचिव ने गहरी नाराजगी जताई और बैंक अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Paddy transportation scam: 4 सदस्यीय जांच दल गठित

मध्यप्रदेश शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल वितरण के लिए किसानों से धान का उपार्जन किया जाता है, इस कार्य के लिए शासन द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन को उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है

जांच दल द्वारा 21 दिन की अवधि में उपार्जित धान के अंतर जिला परिवहन के संबंध में जांच की गई, धान का उठाव मिलर द्वारा किया जाता है और मिलर के मास्टर डेटा के आधार पर धान चालान में अंतिम रूप से ट्रक नंबर की प्रविष्टि होती है, अतः जांच समिति द्वारा धान चालान में उल्लेखित ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ही जांच कार्रवाई की गई.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment